The Human Intestines - Healthy gut, happy life!
ह्यूमन intestines बहुत इम्पोर्टेन्ट ऑर्गन्स होते हैं और डायजेस्टिव सिस्टम में इनका बहुत बड़ा रोल होता है। ऐसे में आपको भी intestines के बारे में जरूर जानना चाहिए और आज की ये डॉक्यूमेंट्री intestines पर ही बेस्ड है.. जिसे देखने के बाद आप जान जायेंगे कि Intestines क्या होती हैं ? Small और large intestines क्या हैं? इनके कितने पार्ट्स होते हैं ? फूडडायजेशन और absorption कैसे होता है ? बॉडी से वेस्टरिमूवल किस तरह होता है ? Intestines से रिलेटेड डिसऑर्डर्स कौनसे होते हैं? उन्हें कैसे डायग्नोस और ट्रीट किया जाता है ? और कैसे अपनी intestines की गुड हेल्थ बनाये रखी जा सकती है ? Intestines के बारे में ऐसा और भी बहुत कुछ जानने के लिए, मेरे साथ डॉक्यूमेंट्री में लास्ट तक बने रहना।
29 min, 17 sec